मल्लेश्वर महादेव मंदिर , नोवी

मल्लेश्वर महादेव (नोवी)



श्री मल्लेश्वर महादेव मंदिर , नोवी से थोड़ी दूर पर स्थित मंदिर लगभग 2 Km की दूरी पर है। 
ये मंदिर बहुत ही सुंदर और पौराणिक है ।  
इस मंदिर के पीछे नदी भी पड़ती है जो वर्षा ऋतु के समय 
मंदिर को स्पर्श करते हुए जाति है । यहां पर आश पास के क्षेत्र से काफी लोग आते है और महादेव का दर्शन पाते है । 


महादेव मेले का विवरण 

 
शिव  रात्रि  के  दिन यहां पर भव्य मेला भी लगता है जिसमे 
शिव भक्तों की  भीड़ हजारों की संख्या में होती है 
इस मेले में महादेव  के भक्तों के लिए परशाद  का भी इंतजाम किया जाता है 
और चाय पानी की व्यवस्था भी की जाती है 
मेले में घूमने  और महादेव के दर्शन के लिए  आश पास के क्षेत्र से बहुत लोग  आते है और ये मेला  सवेरे से शाम तक एक सा बना रहता है । 


रात के समय यहां पर भजन कार्यक्रम का आयोजन भी होता है । ब्राह्मण और बाकी जातीय मिल कर महादेव के इस कार्यक्रम को पूरा करते है । क्युकी नोवीं गांव में ब्राह्मण की जनसंख्या ज्यादा है लेकिन महादेव के दरबार में सब एक समान ही है। 

बेल पत्र और फूलो , दूध चढ़ा कर ,   महादेव को  प्रसन्न किया जाता है । 
और दोनो समय महादेव की भव्य आरती का भी लाभ भक्त उठाते है । 
मेले में खिलोने की दुकानें और खाने पीने की लारी भी लगती है । और यहा ही  गाडियों और  बाइको  ,ट्रैक्टरों,  की भरमार होती है । लेकिन इनको गेट से आगे नहीं ले जाया जाता ।
पूरी व्यवस्था का ध्यान रखा जाता है ।

मल्लेश्वर महादेव के चमत्कार 


 महादेव का ये  मंदिर तीन जिलों में उपस्थित है जो पाली, जालोर , सिरोही , है । 
इन तीनो जिलों के लोग आपस में लड़ने लगे की ये मंदिर हमारा है फिर सब लोगो ने फैसला किया की अब इस का फैसला महादेव ही करेंगे तब सब लोग लड़ना बंद हुऐ और सब लोग महादेव मंदिर में पुजारी के पास गए और पूरी बात सुनाई तो पुजारी ने बोला महादेव फेशला करेंगे । 
20 से 25 दिन के बाद दोनो शिव लिंग पर तीन रेखाएं अंकित हो गई जैसे की शिव लिंग को तीन भागों में बात दिया हो ये ही महादेव का चमत्कार था ये शिवलिंग तीन भागों में बट गई इस में सबसे ज्यादा भाग पाली का है । 
फिर महादेव द्वारा दिए गए फैसले को लोगो ने माना और इस जगड़े / मशले को शांत किया ।
( ये बात बहुत पुरानी है तो सही बात क्या हुई थी ये पता नही चला लेकिन सब लोगो ने जो बोला वो मेने लिखा है ) 

श्री मल्लेश्वर महादेव की जय 💖🙏


आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप इस बारे में हमे जरूर बताएं और आप किस बारे में जानकारी पाना चाहते है ।हमे जरूर बताएं 
धन्यवाद

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Ye post aapko kesi lagi please 🙏comment kr jarur bataye or agli post aap kis pr chate hi coment box me jarur comment kre

And thanks for comments ❤

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Brahman(ब्राह्मण ) status and shayari and 50+photos 🙏 ब्राह्मण स्टेट्स

श्री वोवेश्वर महादेव मंदिर मठ की महिमा /कहानी, झाडो़ली वीर (राजस्थान)

Good morning🌞😘 status (शुभ प्रभात स्टेट्स) and photos