होली । होली का महत्व , इतिहास जानिए कब है होली ।
होली । होली क्यों मनाई जाती है ।
इस साल 18 मार्च को होली है तो आपको और आपके पुरे परिवार को मेरी तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं ये होली आपके परिवार में खूसियो की बहार लेके आए ।
Happy holi
होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय और नेपाली लोगों का त्यौहार है। यह पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
होली रंगों का तथा हँसी-खुशी का त्योहार है।
यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, जो आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है।
होली खुशियों और रंगो का त्योहार है बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है ।
होली मानने की मान्यता है हिंदू धर्म के अनुसार माना जाता है कि प्राचीन काल में हिरण्यकशिपु नाम का एक अत्यंत बलशाली असुर था।
अपने बल के अहंकार में वह स्वयं को ही ईश्वर मानने लगा था। उसने अपने राज्य में ईश्वर का नाम लेने पर ही पाबंदी लगा दी थी। हिरण्यकशिपु (हिरण्यकश्यप)का पुत्र प्रह्लाद ईश्वर भक्त था
। प्रह्लाद की ईश्वर भक्ति से क्रुद्ध होकर हिरण्यकशिपु ने उसे अनेक कठोर दंड दिए, परंतु उसने ईश्वर की भक्ति का मार्ग न छोड़ा।
हिरण्यकशिपु की बहन होलिका को वरदान प्राप्त था कि वह आग में भस्म नहीं हो सकती। हिरण्यकशिपु ने आदेश दिया कि होलिका प्रह्लाद को गोद में लेकर आग में बैठे। आग में बैठने पर होलिका तो जल गई, पर प्रह्लाद बच गया।
ईश्वर भक्त प्रह्लाद की याद में इस दिन होली जलाई जाती है।प्रतीक रूप से यह भी माना जाता है कि प्रह्लाद का अर्थ आनन्द होता है। वैर और उत्पीड़न की प्रतीक होलिका (जलाने की लकड़ी) जलती है और प्रेम तथा उल्लास का प्रतीक प्रह्लाद (आनंद) अक्षुण्ण रहता है।
कहते है होली में सब एक रंग में रंग जाते है तो एक समान हो जाते है।और अपनी एकता से इस त्योहार को खुशी से मनाते है । इस दिन एक भक्त की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान ने वरदान को भी निष्क्रिय कर दिया था ।
इसी लिए ये भक्ति का त्योहार भी मान सकते है ।
रंगो का त्यौहार आया है, हजारों खुशिया लाया है
कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिये
शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है
बुरा न मानो होली है ।
होली की हार्दिक शुभ कामनाएं
Wise you very happy holi to you and your family
Happy holi 💖
खा के गुजिया, पी के भंग
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
आओ खेले होली हम एक-दूजे संग
होली मुबारक
कदम कदम पर खुशिया रहे
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर ख़ुशी नसीब हो
मेरी तरफ से होली की शुभकामना
होली का रंग सारे गांव में छाएगा घर
घर से रंग गुलाल उड़ाएंगे इस बार होली खूब
मस्ती में मांगेंगे ।
घर घर के लोगो को भिगाएंगे बूरा न मानो होली है
सब को यही राग सुनाएंगे
होली है भाई होली है बुरा न मानो होली है ।
आपको और आपके परिवार को होली
की हार्दिक शुभकामनाए । Happy holi
Good
जवाब देंहटाएं